Rajasthan: जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन का आगाज, सीएम भजनलाल सहित कई दिग्गज हो रहे शामिल
- byShiv
- 10 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। जयपुर गुलाबी नगरी में आज विदेशों में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों की मेहमान नवाजी की जा रही है। प्रदेश की राजधानी इसके लिए सजी हुई है। सीतापुरा के जेईसीसी में प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन का आगाज हो चुका है। जिसमें दुनिया भर से प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
जेईसीसी में आयोजित हो रहे समारोह का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया है। इस मौके पर प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मौजूद रहे। उनके अलावा सत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल, केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शिरकत करेंगे । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रात्रि को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उद्घाटन सत्र को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के माननीय राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी संबोधित करेंगे। इस आयोजन की शुरुआत राजस्थान की विकास यात्रा और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की झलक दिखाने वाली प्रदर्शनी ‘प्रगति पथ’ के उद्घाटन के साथ होगी।
pc- x.com






