Rajasthan Politics: राहुल कस्वां का राजेंद्र राठौड़ पर निशाना, सीएम को पता ही नहीं की यहां काका का चल रहा हैं....
- byShiv
- 28 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चूरू से सासंद राहुल कस्वां और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के बीच चल रही अदावत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में अब एक बार फिर से राहुल कस्वां ने निशाना साधा है। चूरू के तारानगर इलाके की खरतवासिया ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद कस्वां ने एक बार फिर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा है। सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि लोगों ने तारानगर में मोरया बुलाया, उन बातों को एक साल से भी ऊपर हो गया है।
क्या कहा कस्वां ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कस्वां ने कहा कि ये भजनलाल की सरकार है पर भजनलाल जी को यह पता नहीं यहां काका राजेंद्र राठौड़ का गुंडाराज चल रहा है, इस गुंडाराज को रोकने का टाइम आएगा, मुख्यमंत्री विकसित भारत का सपना देख रहे हैं डबल इंजन की बात कर रहे हैं, लेकिन उनको पता नहीं ये काका तारानगर में डबल इंजन को चलने नहीं देगा।
राठौड़ पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि काका घर-घर जाकर लोगों को टॉर्चर करने का काम कर रहा है, जनता ने चुनावों में दो बार जवाब दे दिया है, एक बार तो मोरया उड़ा दिया और खाज मिटाई पर काका की खाज ढंग से मिटी नहीं है, एक बार खाज ढंग से मिट जाएगी, तो काका का जिक्र ही नहीं होगा। राहुल कस्वां ने आगे कहा कि डबल इंजन के नाम पर वोट लेने वालों का एक इंजन तो आज तक बंद ही पड़ा है।
pc- zee news