Rajasthan Politics: पद,मद और कद की बात कर राजे ने मचा दी खलबली, बिना नाम लिए कई नेताओं पर साधा....

इंटरनेट डेस्क। दो दिन पूर्व जयुपर में राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोेह था और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी यहां पहुंची थी। ऐसे में राजे ने यहा संबोधन के दौरान पद-मद और कद का जिक्र कर दिया और ऐसा कहते ही पार्टी में खलबली मच गई। राजे ने इस समारोह में किसी का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में एक तीर से कई निशाने साधे। हालांकि राजे के इस बयान के बाद इसको लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन राजे के बयान के बाद समझने वाले सब कुछ समझ गए।

क्या कहा वसुंधरा राजे ने 
राजस्थान बीजेपी की दिग्गज नेता राजे ने मदन राठौड़ की सादगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने सेवाभावी, सरल और ईमानदार नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। उन्हें राठौड़ पर विश्वास है इसके साथ ही राजे ने यह भी कहा कि आपको सबको साथ लेकर चलना है। लेकिन यह सबसे मुश्किल काम है। राजे ने कहा कि राजनीति में प्रत्येक व्यक्ति के सामने 3 चीजें आती हैं. पद, मद और कद। पद और मद स्थाई नहीं होते, लेकिन कद स्थाई होता है। राजनीति में यदि किसी को पद का मद आ जाए तो फिर उसका कद कम हो जाता है।

बिना नाम लिए साधा निशाना
वहीं वसुंधरा राजे ने कहा कि आजकल लोगों को पद का मद आ ही जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी नजर में सबसे बड़ा पद है जनता की चाहत। जनता का प्यार और जनता का विश्वास। ये ऐसा पद है जिसको कोई किसी से नहीं छीन सकता, इस दौरान राजे ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम है उतार-चढ़ाव, हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है।

pc- zee news, zee news,.punjabkesari.com