Rajasthan Politics: प्रदेश में जनवरी में होंगे सरपंचों के चुनाव! गांवों में चुनी जाएगी सरकार, तैयारियां शुरू

इंटरनेट डेस्क। देश में सरकार बन चुकी हैं, कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ ही सरकारें बन रही हैं और आने वाले महीनों में भी कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में राजस्थान में भी पिछले साल विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बन चुकी है। लेकिन अब गांवों की सरकार की बारी आ चुकी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो  राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायत में सरपंच व वार्ड पंचों का पांच साल का कार्यकाल जनवरी-फरवरी 2025 में पूरा होने वाला है। ऐसे में अब इन पंचायतों में चुनाव होने है। 

तैयारियां शुरू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 7463 ग्राम पंचायत में चुनावों के को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि राज्य सरकार ने वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत 49 शहरी निकायों के चुनाव टाल दिए और इन निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। सरकार ग्राम पंचायत चुनाव को टाल सकती थी, लेकिन संविधान के अनुसार हर पांच साल में चुनाव करवाना जरूरी है।

इसलिए हो रहे चुनाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उधर, राजस्थान सरकार ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ को लेकर तैयारी कर रही है। सरकार ने शहरी निकायों में प्रशासक नियुक्त किए हैं। जबकि ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर 73वें और 74वें संविधान संशोधन में हर 5 साल में चुनाव करवाना अनिवार्य है, जिसे आपात स्थिति को छोड़कर आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। ऐसी स्थिति में आने वाले नई साल के जनवरी फरवरी के महीने में गांवों की सरकार बनेगी।

pc- jagran