Rajasthan Politics: बयान देकर घिरे जलदाय मंत्री, पूर्व सीएम गहलोत ने कहा- क्षमता नहीं तो छोड़ दे पद
- byShiv sharma
- 29 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और इस गर्मी के साथ साथ हर जगह पानी का संकट भी गहराया हुआ है। ऐसे में राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने एक ऐसा बयान दे दिया हैं जो अब उनके लिए परेशानी बन गया है। इस मुद्दे पर प्रदेश के पूर्व सीएम गहलोत ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है और साथ ही साथ प्रदेश के सीएम भजनलाल को सलाह भी दे डाली है।
क्या कहा अशोक गहलोत ने
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जलदाय मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल से अपने विभाग में बदलाव कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को काम करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘राजस्थान सरकार के पेयजल मंत्री का बयान बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं पानी की किल्लत से परेशान जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला है। एक मंत्री द्वारा ऐसी भाषा इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता।
मंत्री छोड़ दे पद- गहलोत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने आगे कहा कि ‘यदि पेयजल मंत्री इस परिस्थिति में जनता को राहत पहुंचाने की क्षमता नहीं रखते तो उन्हें मुख्यमंत्री जी से अपने विभाग में बदलाव करने का निवेदन कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को काम करने देना चाहिए। पेयजल और बिजली संकट में राज्य सरकार, पीएचईडी विभाग, बिजली विभाग, जिला प्रशासन, नगरीय एवं पंचायतीराज निकाय सभी की जिम्मेदारी थी कि पहले से योजना बनाई जाती एवं आकस्मिक परिस्थितियों से भी निपटने की तैयारी की जाती।
pc- patrika,wikipedia.org