Rajasthan Politics: भाजपा प्रभारी अग्रवाल क्या कर रहे हैं राजे को खुश करने की कोशिश? प्रदेश में बता दी अभी वसुंधरा की सरकार
- byShiv
- 04 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते है। वो कुछ ना कुछ ऐसा कह सुन देते हैं की बाद में वो चर्चाओं में आज जाते है। जी हां इन दिनों भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के इंटरव्यू का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की ही सरकार है. वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर वसुंधरा राजे का पूरा आर्शीवाद है, वे आज भी पार्टी के हर महत्वपूर्ण फैसले में पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं।

क्या कह रहे हैं
वो अपने बयान में कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे ने 10 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में प्रशासनिक दृढ़ता और स्पष्टता के साथ काम किया है। वे आज भी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, सरकार में तो एक छोटे से कार्यकर्ता का भी दखल होता है, ऐसे में वसुंधरा राजे का सरकार में दखल ना हो, ये कैसे कहा जा सकता है। बता दें कि राजस्थान में इस वक्त मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं चल रही हैं और हाल ही में वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की है।

राजे मिल चुकी हैं पीएम मोदी से
ऐसे समय पर राधा मोहन दास अग्रवाल का यह बयान उन अटकलों के सच होने के संकेत दे रहा है, जिसमें चर्चा है कि भजनलाल कैबिनेट में वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को भी जगह दी जा सकती है। हालांकि प्रदेश भाजपा प्रभारी का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का डोमेन है. ये उनका फैसला है कि विस्तार होगा या नहीं होगा, अगर बदलाव होगा तो उसमें कौन-कौन शामिल होगा।
pc-navbharat, tribuneindia.com, ndtv raj, the print