Rajasthan Politics: उपचुनावों में क्या होगा कांग्रेस और आरएलपी का, बेनीवाल तो कह चुके हैं ये बात भी...
- byEditor
- 25 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में राजस्थान में पांच विधानसभा सीटे खाली हुई हैं और इन सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में इन चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस पूरी तैयारी में जुट चुकी है। ऐसे में सबसे ज़्यादा चर्चा कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को लेकर हो रही है। चर्चा यह हैं की ये दोनों पार्टिया गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले अकेले। ऐसा इसलिए की बेनीवाल कह चुके हैं की उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी, वहीं अब दो दिन पूर्व कहा हैं की कांग्रेस दो सीटे देगी तो वो साथ में चुनाव लड़ सकते है।
बेनीवाल अकेले लड़ने की कह चुके
आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद बन गए हैं और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में बेनीवाल ने उपचुनाव में अपनी पार्टी के अकेले ही लड़ने का ऐलान किया था जिससे कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी हो गई। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि 11 सीटों पर आरएलपी का प्रभाव रहा है, और चुनाव में उनकी ही वजह से कांग्रेस को जीत मिली हैं। ऐसे में हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधानसभा से विधायक थे। सांसद बनने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और अब भाई को यहां से चुानव लड़वाना चाहते है।
कांग्रेस ने समिति गठित की
वहीं कांग्रेस ने पांचों विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 4 सदस्यों की समितियाँ गठित कर दी है। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इन समितियों का गठन किया है जो उपचुनाव की निगरानी करेगी। बता दें की उपचुनाव में झुंझनूं सीट पर दौसा सीट पर देवली-उनियारा सीट पर खींवसर सीट पर और चौरासी विधानसभा सीट पर चुनाव होने है।
pc- tv9, ndtv,india today