Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने अपनी ही सरकार में किसे बता दिया पुराने और सूखे पेड,कहीं इन मंत्रीजी की और तो नहीं हैं इशारा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार और संगठन में बदलाव होने जा रहे है। इसके लिए अंदरखाने तैयारी भी शुरू हो चुकी है। लेकिन कभी कभी कुछ लोग पार्टी की और से ऐसे होते हैं  जो खुद ही सारे बाते बता देते है।  जी हां ऐसे में पता चला हैं कि जल्द ही सरकार में नए लोगों की एंट्री होने जा रही है। खबरों की माने तो पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को फ्री हैंड दे दिया है, हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि भजनलाल कैबिनेट हो या राजस्थान भाजपा संगठन बदलाव की फाइनल लिस्ट से दिल्ली की सहमति से ही तय होगी।

यहां से मिले संकेत
भजनलाल कैबिनेट में बदलाव की चर्चा को नया बल उस समय मिल गया जब भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के मुंह से एक बयान के तौर पर निकल गया कि यह एक स्वभाविक प्रक्रिया है. पुराने पेड़, सूखे पेड़ गिरेंगे, नए पत्ते उभरेंगे। राधामोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट और भाजपा संगठन में बदलाव को लेकर कहा कि जवान टीम बनेगी, नए कार्यकर्ता पदों पर होंगे। अनुभवी कार्यकर्ता अन्य दायित्वों पर होंगे। नए और पुराने का सम्मिलन होंगे। मिलकर एक मजबूत संगठन बनेंगे। 

क्या कहा अग्रवाल ने
राधामोहन दास अग्रवाल ने आगे कहा कि जो जमे रहते हैं, वो जमे रहते हैं, उनका उपयोग भी किया जाता है और नए लोगों को मौका भी दिया जाता है।  मंत्रिमंडल में अनुभवी लोग है, मंत्रिमंडल का एक सीमा होती है सभी विधायकों को तो मंत्री नहीं बनाया जा सकता है। भाजपा ऐसे कार्यकर्ताओं से भरी है सभी एक से एक हीरे है। वैसे माना जा रहा हैं कि इस एक साल जो मंत्री विवादों में रहे हैं या फिर कार्यकर्ता जिनसे खुश नहीं हैं उनका मंत्री पद जाना तय है।

pc- hindustan, zee news, ndtv raj