Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने क्यों कहा कि आज तो लोग उसी अंगुली को पहले काटते हैं, जिसको पकड़ कर वह चलना सीखते हैं
- byEditor
- 24 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के नतीजों के आ जाने के बाद अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे इन दिनों प्रदेश का दौर कर रही है। अब वसुंधरा राजे उदयपुर क्षेत्र के दौरे पर है। यहां पर वो कार्यक्रमों में शामिल हो रही है। ऐसे में उन्होंने अपने विरोधियों पर इशारों ही इशारों में हमला बोला है। उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज तो लोग उसी अंगुली को पहले काटने का प्रयास करते हैं, जिसको पकड़ कर वह चलना सीखते हैं।
क्या बोली वसुंधरा राजे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर में विशिष्ट जन सम्मान समारोह के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, वफा का वह दौर अलग था, आज तो लोग उसी अंगुली को पहले काटने का प्रयास करते हैं, जिसको पकड़ कर वह चलना सीखते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उन लोगों को निशाने पर लिया है, जिन्हें उन्होंने कभी राजस्थान की राजनीति में आगे बढ़ाया था।
गुलाबचंद कटारिया भी थे शामिल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिस कार्यक्रम वसुंधरा राजे पहुंची थीं, वहां पर असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे। पूर्व सीएम ने इस दौरान अपनी मां विजय राजे सिंधिया का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि उनकी माता विजय राजे सिंधिया ने एमपी में साल 1967 में देश में पहली बार जनसंघ की सरकार बनाई और गोविंद नारायण सिंह को सीएम बनाया। उस वक्त सुंदर सिंह भंडारी जी ने चिट्ठी लिख कर खुशी जाहिर की थी।
pc- india today, www.business-standard.com, news18