Rajasthan Politics: अशोक गहलोत सत्ता से क्यों हुए बाहर, दीया कुमारी ने बता दिया बड़ा कारण, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। साथ साथ ऐसे कुछ काम भी गिना दिए है जिसकी वजह से सीएम गहलोत को सत्ता से बाहर होना पड़ा है। उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत ने 5 साल में एक भी काम ठीक ढंग से नहीं किया। इसलिए अशोक गहलोत सत्ता से बाहर हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जनहित के काम नहीं हुए।

जोधपुर दौरे पर थी दीया कुमारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर थी और यही एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान का ऐतिहासिक बजट आया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के कहने से कुछ नहीं होगा। राजस्थान में ट्रेन डिरेल करने की साजिश पर उन्होंने कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं।

पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पूल
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व पटल पर पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को सुरक्षित बनाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण में पर्यावरण का सबसे ज्यादा योगदान होगा। दीया कुमारी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बिश्नोई समुदाय के योगदान को भी सराहा। दीया कुमारी ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर भगवान के आदर्शों पर चलकर बिश्नोई समाज मानव सेवा का काम कर रहा है।

pc- india tv hindi, india today, DD NEWS