Rajasthan: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में गभर्वती महिला से रेप के बाद हत्या, भीड़ ने आरोपी के घरों में लगाई आग
- byShiv sharma
- 04 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके के नांदरी गांव में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां गुरुवार रात भीड़ ने जमकर बवाल किया और एक घर में आग लगाने का प्रयास किया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मामला था लापता गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का। मृतक महिला के ससुराल के लोगों ने आरोपी पक्ष के घरों में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले करने का प्रयास किया।
वहीं घटना के बारे में जैस ही पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। इसके बाद मेहंदीपुर बालाजी पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया और पुलिस की जिप्सी में तोड़फोड़ भी कर दी। इस सारे घटनाक्रम में सात लोग जख्मी भी हो गए। मानपुर डिप्टी एसपी ने बताया कि घायलों का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जारी है। बताया तो यह भी जा रहा है कि दुष्कर्म करने के बाद छह महीने की गर्भवती महिला को मारने के मामले को लेकर गुरुवार शाम पीड़ित पक्ष के लोगों ने एक पंचायत बुलाई थी। उस पंचायत के बाद करीब साढ़े 10 बजे के आसपास मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने आरोपी पक्ष के घरों पर जाकर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी भी की।
वहीं मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके के नांदरी गांव में तनाव की स्थिति होने के चलते कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। रात का समय होने चलते दौसा पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता मौके पर बुलाया गया है। इधर, मानपुर डिप्टी एसपी का कहना है कि लापता महिला हत्या प्रकरण में मामले गत 1 मई को आरोपी जगराम मीणा को मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
pc- www.telegraphindia.com