Rajasthan: प्रधानमंत्री मोदी आज चूरू में करेंगे चुनाव प्रचार, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों के लिए माहौल बन चुका हैं, नेता मैदान में उतर चुके हैं और अपने अपने और पार्टी की और से किए गए काम को लेकर जनता के बीच जा रहे है। इस बीच भाजपा ने इस बार का टारगेट 400 पार का रखा हैं और उसके लिए प्रधानमंत्री लगातार देश का दौरा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार में जुटे है।

इसी कड़ी में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार प्रसार में तीन दिनों से भाजपा के दिग्गज, अमित शाह, पीएम मोदी, और नड्डा राजस्थान का दौरा कर रहे हैं और अब आज फिर से प्रधानमंत्री राजस्थान आ रहे है। ऐसे में राजस्थान में मिशन 25 के लिए आज पीएम कार्यकर्ताओं में जान फूंकेगे।

इससे पहले पीएम मोदी ने 2 अप्रैल को कोटपूतली से लोकसभा चुनाव का आगाज किया था और आज पीएम चूरू में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी की ओर से जो कार्यक्रम सामने आया हैं उसके अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी पांच अप्रेल को चूरू में सभा करेंगे और पार्टी प्रत्याशी देंवेद्र झांझडिया के लिए वोट मांगेगे।

pc- webdunia.com