Rajasthan: प्रधानमंत्री मोदी आज कोटपूतली में करेंगे चुनावी जनसभा, जयपुर ग्रामीण सीट पर रहेगा फोकस
- byShiv
- 02 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की लिए भाजपा ने कमर कस ली हैं और अपने स्टार प्रचारको को मैदान में उतार दिया है। इसी कड़ी में आज भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान का दौरा करने जार रहे है। बता दें की आज पीएम मोदी जयपुर ग्रामीण सीट पर प्रचार प्रसार करेंगे। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कोटपूतली में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार मोदी जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक अरूण चतुर्वेदी के अनुसार, प्रधानमंत्री मंगलवार दोपहर 1.50 बजे कोटपूतली के एकलव्य डेंटल मेडिकल कॉलेज के सामने ग्राम मोलाहेड़ा स्थित सभास्थल पर पहुंचेगे। बता दें की मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली सभा होगी।
इसके बाद पीएम मोदी 5 अप्रेल को चुरू में और उसके अगले ही दिन नागौर में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। बता दें की राजस्थान में दो फेज में चुनाव होने है और पहले चरण का चुनाव 19 अप्रेल को तो दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रेल को होना है।
pc- aaj tak