Rajasthan: राजस्थान रॉयल्स टीम ने सीएम भजनलाल से की मुलाकात, गिफ्ट में दे दी ये खास चीज
- byEditor
- 10 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। देशभर में इस समय लोकसभा चुनावों के साथ साथ आईपीएल की भी धूम हैं। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार रात को राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्यों से जयपुर में मुलाकात की और उन्हें मौजूदा सीजन में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान रॉयल्स के सीईओ ने सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर वाला बैट, टीम जर्सी और बॉल मुख्यमंत्री शर्मा को भेंट की। खबरों की माने तो राजस्थान के सीएम ने एक्स पर राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं है।
उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, आज आवास पर राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए आगामी मैचों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। पिछले महीने, सीएम शर्मा को राजस्थान रॉयल्स द्वारा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्हें जयपुर में रॉयल्स के सभी घरेलू मैचों के लिए गोल्डन टिकट प्रदान किया गया था।
pc- twitter.com