Rajasthan: अंता उपचुनाव के लिए मैदान में उतरी राजे, कहा- ये चुनाव धनबल और जनबल के बीच का
- byShiv
- 04 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजस्थान की राजनीति इस समय हाइलेवल पर है। लगातार चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाजपा के नेता जुटे हुए है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को बारां पहुंचीं और उन्होंने इस चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
वसुंधरा राजे ने अंता उपचुनाव को धनबल और जनबल के बीच की सीधी लड़ाई बताया है। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जीत हमेशा जनबल (जनता की ताकत) की होती है। उन्होंने यकीन जताते हुए कहा कि जनता इस बार भी धनबल के ऊपर प्रभाव डालते हुए हमारे लोकल उम्मीदवार मोरपाल सुमन को जिताएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सीएम ने बताया कि अंता के लोगों की लंबे समय से स्थानीय प्रत्याशी की मांग थी। लोगों की बात मानते हुए ही बीजेपी ने मोरपाल सुमन को टिकट दिया है, जो पूरी तरह से लोकल हैं। राजे ने अंता के मतदाताओं से अपील की कि मोरपाल उनका घर का व्यक्ति है और उसे सपोर्ट करने में कोई कमी न रखें।
pc- india today






