Rajasthan: राजे की नाराजगी सीएम भजनलाल के लिए कही बन न जाए मुसीबत, लोकसभा के बाद अब उपचुनावों में नहीं कर रही प्रचार
- byShiv sharma
- 09 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उप चुनावों के लिए भाजपा से लेकर कांग्रेस के नेता मैदान में हैं और पूरे जोर के साथ प्रचार प्रसार करने में जुटे है। भाजपा और कांग्रेस ने यहां 40 - 40 स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं। इस चुनाव में वैसे बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, क्योंकि ये प्रदेश की भजनलाल सरकार की पहली परीक्षा है। हालांकि, बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे लोकसभा चुनाव की तर्ज पर इन 7 सीटों के उपचुनाव से खुद को अलग रखे हुए हैं। वे पार्टी की स्टार प्रचारक हैं लेकिन प्रचार से दूर हैं।
क्या नाराज हैं राजे
यह चुनाव भजन लाल सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल है। इसलिए बीजेपी में एक-एक सीट की कमान केंद्रीय मंत्रियों और सांसद समेत प्रदेश के बड़े नेताओं को सौंप रखी है। लेकिन वसुंधरा राजे हैं कि मैदान में उतर ही नहीं रही हैं। पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी शामिल कर रखा है, लेकिन वसुंधरा राजे ने किसी भी उपचुनाव वाली सीट का दौरा नहीं किया। बताया जाता है कि वसुंधरा राजे सरकार और संगठन दोनों से नाराज हैं, इसलिए वो प्रदेश में बिल्कुल सक्रिय नहीं है।
किसी के पास नहीं कोई जवाब
वैसे वसुंधरा के चुनाव प्रचार से दूरी के सवाल पर प्रदेश के किसी नेता के पास वसुंधरा राजे को लेकर पूछे जाने वाले किसी सवाल का कोई जवाब नहीं है। हालत तो ये हैं कि वसुंधरा राजे को लेकर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल भी वसुंधरा की गैर मौजूदगी को लेकर अलग अलग जवाब देते हैं। प्रभारी बोलते हैं, वसुंधरा राजे केंद्रीय नेता हैं, मुझसे भी बड़ी हैं उनका कार्यक्रम आलाकमान तय करेगा। दूसरी तरफ अध्यक्ष राठौड़ कहते हैं कि वसुंधरा राजे का कार्यक्रम तय होगा।
pc- tribuneindia.com, thehindu.com, india today