Rajasthan: आज प्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचारकों का रैला, पीएम मोदी, शिवराज सिंह और कंगना रनौत की सभाएं और रोड शो

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी माहौल बना हुआ हैं, और दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब बस कुछ ही समयबचा है। यानी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार के लिए बस दो दिन का समय हैं। 24 अप्रैल बुधवार को शाम 6 बजे प्रचार प्रसार समाप्त हो जाएगा। ऐसे  में आज और कल दो दिन बीजेपी और कांग्रेस धुंआधार प्रचार करने में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। 

वहीं उनके बाद आज ही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और सांसद प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान भी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। दोपहर 2 बजे वे कोटा में मीडिया से रूबरू होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के बेगू विधानसभा क्षेत्र स्थित बानोड़ा में होने वाली चुनावी सभा  को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही आज ही फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेता कंगना रनौत भी राजस्थान के दौरे पर आ रही हैं। बता दें की रनौत आज और कल दो दिनों तक प्रदेश के दौरे पर रहने वाली है। इस दौरान दोनों दिन रनौत राजस्थान में रोड शो करेंगी। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज मंगलवार को वे पाली और जोधपुर में रोड शो करेंगी जबकि 24 अप्रैल को जैसलमेर और बाड़मेर में कंगना रनौत का रोड शो होगा। बता दें की आज दोपहर 3.00 बजे वे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी और वहीं से पाली के लिए रवाना होंगी और शाम 5.30 बजे वे पाली में रोड शो करेंगी। इसके बाद रात में जोधपुर में रोड शो में शामिल होंगी। इसके बाद 24 अप्रैल को जैसलमेर में रोड शो होगा और उसके बाद बाड़मेर में रोड शो में शामिल होंगी।

pc- businesstoday.in, zee business