Rajasthan: रवींद्र सिंह भाटी बने भाजपा के लिए मुसीबत, खुद पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ संभालेंगे जिम्मेदारी
- byShiv sharma
- 09 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में इस बार राजस्थान की बाढ़मेर जैसलमेर सीट हॉट सीट बनी हुई हैं और इसका कारण निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी हैं। भाटी ने हाल ही हुए विधानसभा चुनावों में शिव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता हैं और अब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। उनको युवाओं और महिलाओं को पूरा साथ मिला है। ऐसे में यहां से इस बार भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए मुश्किले खड़ी दिख रही है।
वहीं इस सीट को बचाने के लिए भाजपा ने अपने धुरंधरों को मैदान में उतार दिया है। इस सीट पर भाजपा के बड़े बड़े दिग्गज प्रचार कर रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां सभा करेंगे और इसके बाद 12 अप्रेल को प्रधानमंत्री मोदी भी यहां सभा को संबोधित करने जा रहे है इौर इसका सीधा सीधा कारण भाटी है। भाटी की लोकप्रियता को देख पीएम मोदी को खुद इस सीट के लिए प्रचार करना पड़ेगा।
बता दें की रवींद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय नामांकन किया है। नामांकन रैली में ही उन्होंने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इससे बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ गई हैं। ऐेसे में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बाबा बागेश्वर प्रचार करेंगे।
बता दें की रवींद्र सिंह भाटी ने 4 महीने पहले शिव विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी। वह पीएम मोदी और बीजेपी से प्रेरित हैं। इसी वजह से बीजेपी में शामिल हुए थे पर टिकट नहीं मिलने पर अलग हो गए और फिर निर्दलीय होकर ही उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत भी गए।
pc- aaj tak