Rajasthan: रविंद्र सिंह भाटी अब किस बात पर हो गए गर्म, पुलिस प्रशासन पर उठा दिए अब ये सवाल
- byEditor
- 09 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में बाड़मेर-जैसलमेर सीट सबसे ज्यादा हॉट रही और अभी मौसम की वजह से भी प्रदेश के ये दोनों जिले खूब गर्म है। लेकिन इसके साथ ही इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी के करीबी के साथ मारपीट करने वाले 4 पुलिस जवानों पर बड़ा एक्शन हुआ है। मामले की जांच के बाद एसपी ने हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं अब इस मामले में राजनीति शुरू हो चुकी है, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि कानून की रक्षा करने वालों ने ही कानून हाथ में ले लिया। घृणित बात यह है कि उन्होंने केवल वैमनस्य, द्वेषता के लिए यह कार्य किया। एक तरफ सभी से शांति की अपील कर रहे हैं और दूसरी ओर खुुद ही शांति भंग कर रहे हैं। भाटी ने आगे कहा कि युवक को इस तरह रातभर थाने में रखकर पीटना पुलिसकर्मियों की बर्बरता दिखाती है। यह सामान्य घटना नहीं है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रविंद्र सिंह भाटी के ऑफिस में काम करने वाले युवक धर्मवीर के पास बाइक के कुछ पेपर नहीं थे। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे सदर थाने लेकर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी करने के आरोप में युवक को धारा 151 के तहत हिरासत में लिया। इसके बाद युवक ने हिरासत के दौरान पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके बाद बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के आदेश पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।
pc- bhaskar