राजस्थान: नागौर में SBI के ATM से 17 लाख की लूट, सीसीटीवी पर स्प्रे कर बदमाशों ने काटी मशीन
- byrajasthandesk
- 05 Mar, 2025

राजस्थान के नागौर जिले में SBI के एटीएम से 17 लाख रुपये की लूट की वारदात सामने आई। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय कर दिया और मशीन काटकर नकदी उड़ा ले गए।
एटीएम मशीन को काटकर 17 लाख की नकदी उड़ाई
राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से 17 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने देर रात एटीएम मशीन को काटकर नकदी उड़ा ली। लुटेरों ने पहले मशीन के निचले हिस्से को काटा और फिर लॉक तोड़कर उसमें रखी पूरी नकदी निकाल ली।
सीसीटीवी कैमरों पर डाला स्प्रे, कोई सुराग नहीं मिला
घटना मेड़ता सिटी के गायत्री मंदिर के पास स्थित SBI एटीएम में हुई। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों पर सफेद रंग का स्प्रे कर दिया, जिससे फुटेज में कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है। बैंक अधिकारियों के अनुसार, एटीएम में करीब 17 लाख रुपये से अधिक की नकदी थी, जिसे बदमाश पूरी तरह लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही मेड़ता सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया है। डिप्टी रामकरण थांवला ने टोल नाके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और अलग-अलग टीमें बनाकर जांच कर रही है। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।