Rajasthan: सचिन पायलट दिख रहे इस बार फूल कॉन्फिडेंस में, कर दिया प्रदेश में इतनी सीटों के जीतने का दावा
- byShiv sharma
- 10 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव राजस्थान में पूरे हो चुके हैं और दोनों चरण समाप्त होने के साथ ही यहा भाजपा 25 सीटे जीतने का दावा कर रही है। लेकिन कांग्रेस भी इस दांवे को फेल करती दिख रही है। राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता पायलट भी यहा से सीटे जीतने का दावा कर रहे है। ऐसे में 4 जून को ये तो पता चल ही जाएगा की कौन जीतेगा और कौन हारेगा।
ऐसे में पायलट भी यहां से जीत का दावा करते दिख रहे है। वहीं एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, रविंद्र नौजवान है, उन्होंने चुनाव ताकत से लड़ा, लेकिन लोग जानते हैं कि हमें देश में सरकार बनानी हैं, व्यक्तिगत पंसद और नापसंद का मुद्दा नहीं है। सरकार बनाने के लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है, लोग इसको ध्यान में रखकर वोट करते हैं।
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल भारी मतो से जीतेंगे। पायलट ने ये भी दावा किया है कि बाड़मेर में बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनेगी। वहीं सचिन पायलट का दावा है कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी।
pc- ndtv