Rajasthan: सचिन पायलट ने भाजपा और AAP को लेकर बोल दी बड़ी बात, कहा-दिल्ली चुनावों में इस बार कांग्रेस को जनता देगी...
- byShiv sharma
- 15 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में राजस्थान के कई दिग्गज नेता भी यहा प्रचार प्रसार में जुटे है। ऐसे में प्रदेश के बड़े नेता और पूर्व डिप्टी सीएम पायलट भी यहा अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे है। इस बीच सचिन पायलट ने दिल्ली में हो रही राजनीति को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है। पायलट ने दोनों ही पार्टियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि दोनों पार्टियां दिल्ली में प्रदूषण, महंगाई, बेरोजगारी और सफाई के मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रही हैं और इसके बजाए, शीश महल और राज महल के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।

कांग्रेस को मिलेगी जीत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वहां की जनता कांग्रेस को मौका देगी। दिल्ली के लोग बीजेपी और आम आदमी पार्टी के झगड़े और आरोप प्रत्यारोपों से परेशान हो चुके है। सचिन पायलट ने कहा, दिल्ली में बीजेपी और आप एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। बीजेपी आरोप लगा रही है कि शीश महल यानी मुख्यमंत्री आवास पर इतने करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, वहीं आप कहती है कि राजमहल यानी प्रधानमंत्री आवास पर इतने पैसे खर्च हुए है।

कांग्रेस को याद कर रहे लोग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गारंटी, रोडमैप और एक वैकल्पिक व्यवस्था को जनता के सामने रखा है और उम्मीद है कि इस बार दिल्ली की जनता कांग्रेस को मौका देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय किए गए विकास कार्यों को याद करते हैं।
pc- aaj tak, livemint.com,britannica.com