Rajasthan: सजा काट रहे कैदी ने सीएम भजनलाल को जान से मारने की दी धमकी, अब पुलिस कर रही है ऐसा


इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल जाती है। खबरों के अनुसार, एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है। इस खबर से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया।

भजनलाल शर्मा को ये धमकी किसने दी इस बात का खुलासा भी जांच पड़ताल के बाद हो गया है।  खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ये धमकी जयपुर सेंट्रल जेल में पोक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहे एक कैदी ने दी है।

पुलिस सीएम को मारने की धमकी की सूचना पर फोन की लोकशन ट्रेस की। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल के अंदर पाई गई। अब पुलिस द्वारा कैदी को पकडक़र पूछताछ की जा रही है।  गौरतलब है कि प्रदेश में आमजन की सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच सीएम को ही धमकी मिलना कोई छोटी बात नहीं है।

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें