Rajasthan: पीएम मोदी के सामने 10 मई को नामांकन कर सकते हैं राजस्थान के श्याम रंगीला
- byEditor
- 06 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं और 14 मई को पीएम यहां से नामांकन दाखिल कर सकते है। ऐसे में इस बार पीएम मोदी को निर्दलीय के तौर पर एक राजस्थान युवक टक्कर देने जा रहा हैं जो यूट्यूब पर खूब सुर्खियां भी बटोर चुका है। ऐसे में इस बार श्याम रंगीला वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। बता दें की श्याम रंगीला राजस्थान के रहने वाले है।
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो श्याम रंगीला गांव वालों से आशीर्वाद लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुए है। गांव वालों ने भी श्याम रंगीला को मिठाई खिलाकर विदा किया है। उनका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। यूजर वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट में यह तक लिखा हैं कि अगर एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो लोगों को हंसाने वाला रंगीला सांसद क्यों नहीं बन सकता।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करके अपना नाम बनाने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला ने शोसल मीडिया पर घोषणा की वह वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। एक्स पर एक पोस्ट में रंगीला ने कहा, वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आप सभी से जो प्यार मिल रहा है, उससे मैं उत्साहित हूं। मैं जल्द ही एक वीडियो के जरिए अपने नामांकन और चुनाव लड़ने पर अपने विचार आपके सामने रखूंगा। वहीं खबरें यह हैं रंगीला 10 मई को अपना नामांकन दाखिल कर सकते है।
pc- patrika news