Rajasthan: प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आनन फानन में....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाद अब प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि इससे पहले सीएम शर्मा को भी दो बार इस तरह की धमकी मिल चुकी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, राजधानी जयपुर के पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर के डिप्टी सीएम बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई है। 

जयपुर सेंट्रल जेल से आया कॉल
जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने डिप्टी सीएम बैरवा को लेकर मिली धमकी के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि धमकी भरा ये फोन कॉल किसी अज्ञात नंबर से आया था। कॉल पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई। 

 जांच शुरू 
मोबाइल नंबर की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल में पाई गई। जेल विभाग को इसकी सूचना देकर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि प्रेमचंद बैरवा जयपुर के पास की विधानसभा सीट ‘दूदू’ से बीजेपी विधायक हैं। उन्होंने चुनाव कांग्रेस के धाकड़ नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी।

pc- ndtv