Rajasthan: विद्यार्थियों को फ्री में मिलेगा टेबलेट, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी हो चुका है। उसके साथ ही जिन छात्रों का परिणाम टॉप रहा हैं उन्हें फ्री टैबलेट योजना के तहत टैबलेट दिए जाएंगे। लेकिन 2021-22 व 2022-23 के विद्यार्थियों को। जी हां राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट योजना के तहत टैबलेट बांटे जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से सत्र 2021-22 व 2022-23 के विद्यार्थियों को टेबलेट दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा दोनों सत्र के 55 हजार 727 चयनित विद्यार्थियों की सूची सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को भेज दी गई है।

अब कक्षा 8वीं, 10वीं, प्रवेशिका, 12वीं (कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग) और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं की इस सूची का मिलान विद्यार्थियों की अंक तालिका से करना होगा। सही पाए जाने वाले विद्यार्थियों की सूचना एक सप्ताह में निदेशालय भेजनी होगी।

pc- ht tech