Rajasthan: भजनलाल सरकार ने जारी की राजस्थान युवा नीति 2026

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान युवा नीति 2026 को जारी कर दिया है। राज्य सरकार का मानना है कि बदलती जनसांख्यिकी, युवाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति तथा बदलती परिस्थितियों को देखते हुए युवा नीति का नवीनीकरण आवश्यक है।

इससे पहले राज्य में लागू युवा नीति वर्ष 2025 में लाई गई थी, नई नीति के माध्यम से युवाओं को विकास का सक्रिय चालक मानते हुए एक ऐसा समावेशी और सहयोगी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की परिकल्पना की गई है, जिसमें हर युवा को आगे बढ़ने के समान अवसर मिल सकें।

सरकार का कहना है कि नई युवा नीति का मुख्य विजन यह है कि राजस्थान ऐसा राज्य बने जहां युवा विकास के केंद्र में हों। राजस्थान युवा नीति 2026 के प्रमुख बिंदुओं में शिक्षा और कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता, स्वास्थ्य और कल्याण, युवा नेतृत्व विकास, सामाजिक न्याय और लैंगिक समानता, कला और संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और मजबूत संस्थागत तंत्र का विकास शामिल है।

pc- channel4newsindia.com