Rajasthan: विधानसभा का बजट सत्र कल से, कई अहम विधेयक होंगे पेश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का कल से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। पहले दिन अभिभाषण के बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। इसी दिन कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी होगी, जिसमें पूरे सत्र के दौरान होने वाले कामकाज का विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाएगा। 

सत्र 2 चरणों में चलेगा 
इस बार विधानसभा सत्र 2 चरणों में चलाने की योजना है। पहला चरण 28 जनवरी से शुरू होकर लगभग 28 फरवरी तक चल सकता है, जिसमें करीब 20 बैठकें होने की संभावना है। राज्य का बजट 11 फरवरी को सदन में पेश किया जाएगा।  

बजट सत्र के दौरान डिस्टर्ब एरिया एक्ट, पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों से जुड़े अहम विधेयक लाने की तैयारी है। सरकार 2 बच्चों की बाध्यता हटाने के लिए पंचायतीराज कानून और नगरपालिका कानून में संशोधन के 2 अलग-अलग बिल सदन में पेश कर सकती है। इन विधेयकों का प्रारूप तैयार कर लिया गया है।

pc- zee news