Rajasthan: जयपुर की दोनों लोकसभा सीटों से ये हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
- byEditor
- 20 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर की दोनों ही सीटों के लिए अभी तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। जल्द ही इस संबंध में दोनों पार्टियां निर्णय ले सकती हैं।
जयपुर में पहले चरण के तहत 19 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इन दोनों ही सीटों के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों की पार्टी की ओर से कई नाम सामने आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, जयपुर शहर से कांग्रेस इस बार आरआर तिवारी या सुनील शर्मा पद दांव खेल सकती है।
वहीं जयपुर ग्रामीण से राजेश चौधरी, सुमित भगासरा, अनिल चोपड़ा और मनीष यादव में से किसी एक नेता को टिकट दे सकती है। कांग्रेस की ओर से जल्द ही उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर सकती है। इसमें जयपुर की दोनों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी हो सकते हैं। कांग्रेस अभी तक राजस्थान की दस लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकी है।
PC: business-standard