Rajasthan: कांग्रेस की पहली लिस्ट में सचिन पायलट के कट्टर समर्थक इन चार नेताओं को मिला टिकट, क्या आलाकमान दे रहा है खास महत्व

जयपुर। देश होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की दस सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। इस लिस्ट में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी जगह दी गई है। 

वैसे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान की ओर से सचिन पायलट समर्थकों को खास तवज्जो दी जा रही है। ये बात एक कारण कही जा सकती है कि कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची में सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाने वाले चार नेताओं को टिकट दिया गया है। 

खबरों के अनुसार, सचिन पायलट के कट्टर समर्थकों शामिल बृजेंद्र ओला, हरीशचंद्र मीणा, ललित यादव और करण सिंह उचियारड़ा को राजस्थान से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है। अलवर से ललित यादव और जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा टिकट दिया गया है। वहीं टोंक जिले के देवली उनियारा से विधायक हरीशचंद्र मीणा और झुंझुनूं से कई बार विधायक रह चुके सीनियर नेता बृजेंद्र ओला भी टिकट लेने में सफल रहे हैं। 

PC: livehindustan