Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट देख ये क्या बोल गए पायलट, आलाकमान सुनेगा तो हो जाएगा....
- byEditor
- 13 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा होने में अभी कुछ समय और लग सकता हैं लेकिन उसके पहले राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगी है। ऐसे में कांग्रेस ने मंगलवार को अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने राजस्थान से दस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।
वहीं इस लिस्ट के सामने आने के बाद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिन दस प्रत्याशियों के नाम जो सामने आए हैं वे सभी जिताऊ उम्मीदवार हैं। मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा, हरियाणा में एक मौजूदा लोकसभा सांसद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। राजस्थान में भी एक मौजूदा लोकसभा सांसद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए, इसलिए, मौजूदा विधायक और सांसद हमारे पास आ रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने आगे कहा, जो लोग कांग्रेस की विचारधारा को स्वीकार कर रहे हैं और हमारे नेतृत्व पर भरोसा जता रहे हैं, उनका पार्टी में स्वागत किया जा रहा है और उन्हें मौका दिया जा रहा है।
pc- .punjabkesari.in