Rajasthan: इस बार राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर की जगह इस शहर में होगा आयोजित, तैयारियां हुई शुरू
- byShiv
- 08 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बार गणतंत्र दिवस पर समारोह जयपुर की जगह उदयपुर में होगा। कार्यक्रम को लेकर मुख्य्मंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस पर समारोह झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री निवास पर राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक हुई है।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय आयोजन में राष्ट्रीयता की भावना को इंगित करते हुए कार्यक्रम शामिल करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर की सभी प्रमुख इमारतों, दर्शनीय स्थलों और सरकारी कार्यालयों के साथ ही उदयपुर में भी सभी प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सजावट की जाए।
उन्होंने कहा कि राजभवन जयपुर और सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम के लिए भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह के आयोजनों में राज्य की विविधताओं को दर्शाती हुई झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
pc- ndtv raj