Rajasthan: मंत्री खराड़ी को जान से मारने की धमकी देने वाले का होगा अब ये हाल, चढ़ गया हैं पुलिस के हत्थे
- byShiv
- 06 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बाद राजस्थान में तीन नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं और उसके बाद से ही पुलिस भी इन धमकी देने वालों के पीछे लगी हुई है। जहां पहले बाड़मरे के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी मिली तो वहीं उनके बाद कांग्रेस के विधायक हरीश चौधरी को फिर सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को। इन तीनों ही नेताओं की अब तक जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और सरकार की और से इन्हे सुरक्षा भी दी गई है।
लेकिन अब भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में उदयपुर पुलिस ने कॉलेज में पढ़ने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उदयपुर के एसपी की मॉनिटरिंग के बाद हुई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी देने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी। इस दौरान खराडी के घरेलू क्षेत्र कोटडा में लोगों ने घटना का विरोध करते हुए जुलूस निकालकर बाजार बंद करवा दिए थे। उसके बाद उदयपुर के एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट के आधार पर युवक जितेंद्र कुमार आहारी को ट्रेस कर कोटडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक खेरवाड़ा महाविद्यालय में फर्स्ट ईयर में पढ़ता है और इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
pc- one india hindi