Rajasthan: किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर यह क्या बोल गए भाजपा के प्रदेश प्रभारी, सुनेंगेे मंत्री मीणा तो हो जाएंगे....
- byShiv sharma
- 14 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में इस समय एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं तो वह हैं मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का। इसका कारण हैं कि लोकसभा चुनावों के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और ये इस्तीफा आज तक स्वीकार हुआ नहीं है। ऐसे में वो आप आपको मंत्री मान नहीं रहे और सीएम उनका इस्तीफा स्वीकार कर नहीं रहे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल भी रविवार को जयपुर पहुंचे और एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए दिखे।
क्या कहा प्रदेश प्रभारी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि उपचुनाव में उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एसी कमरों में बैठकर जीत के ख्वाब देखते हैं। जब मंत्री किरोड़ीलाल के इस्तीफे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि वे संगठन की बैठक लेंगे, उपचुनाव को लेकर भी बैठकें होंगी। उपचुनाव वाली सीटों पर प्रत्याशियों के चयन का फैसला किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि पूरी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सरकार सही नहीं चलने की टिप्पणी पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री 2023 के चुनाव में खुद यह अंदाजा नहीं लगा सके कि उनकी इतनी बुरी तरह हार होने वाली है, इसके साथ ही किरोेड़ी लाल के इस्तीफे प्रकरण पर उन्होंने कहा कि मुझे किरोड़ीलाला मीना के इस्तीफे की जानकारी नहीं है।
pc- ndtv raj, hindustan,theprint.in