Rajasthan: सचिन पायलट ने क्या कह दिया ऐसा ही प्रदेश की सियासत में आ गया एकाएक उबाल?
- byEditor
- 05 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का जोश इस समय हर किसी में हैं, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी तो जोश में हैं ही साथ ही कार्यकर्ता और पार्टी के नेता भी। ऐसे में उम्मीदवारों के पक्ष में पार्टी के बड़े नेता प्रचार करने में लगे है। इधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक से विधायक हैं और उनके लोकसभा क्षेत्र टोंक सवाई माधोपुर में वो गुरुवार को प्रचार करने पहुंचे। बता दें की यहा से उनके समर्थक हरीश चंद्र मीना को टिकट मिला है।
ऐसे में पायलट ने यहां आयोजित सभा में शामिल होने के साथ ही कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर बड़े आरोप लगा दिए। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि इंडिया गठबंधन को हर जगह बहुमत मिलेगा। अगर भारतीय जनता पार्टी को 400 सीटों का भरोसा होता तो वे विपक्षी नेताओं की खरीद-फरोख्त नहीं करते।
खबरों की माने तो सचिन पायलट ने कहा, जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को हर जगह बहुमत मिलेगा। यह चुनाव निर्णायक है। यह लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा, उन्होंने यह भी कहा की कोई लहर नहीं है, बीजेपी चिंतित है। उन्होंने यह भी कहा की उनकी पार्टी और प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता का पूरा आशीर्वाद हैं और पूरा समर्थन है।
pc- ndtv raj