Rajasthan: शिक्षा मंत्री ने क्या कह दिया ऐसा की खुश हो गए प्रदेश के शिक्षक, जान ले आप भी
- byEditor
- 10 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं और इसका कारण हैं उनके द्वारा दिए गए कई बयान। वो कई बार ऐसी बाते बोल जाते हैं जो उन्हें सुर्खियों में ले आता है। ऐसे में इस बार शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में शिक्षकों मोबाइल यूज करने को लेकर एक बयान दिया था। जिसके बाद में लग तो यह रहा था की इसका विरोध होगा लेकिन इसको लेकर शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
जी हां राजस्थान के शिक्षकों में खुशी और जश्न का माहौल है। बता दें मंत्री मदन दिलावर बीते दिनों बयान दिया था कि अब शिक्षक स्कूल में मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएंगे। उन्हें स्कूल में जाते ही जमा कराना होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि शिक्षक इसका विरोध करेंगे, लेकिन उदयपुर में इसका बयान का स्वागत किया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षकों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए इसे जल्द से जल्द लागू करने के लिए ज्ञापन तक दिया है। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि हम तो चाहते थे कि मोबाइल स्कूलों में बैन कर दिया जाए। मोबाइल बैन होने से हमलोग खुश इसलिए है क्योंकि की विभाग की तरफ से अनगिनत ऑनलाइन काम शिक्षकों को थोप दिए जाते हैं, उन्होंने कहा कि रोज सुबह जब शिक्षक स्कूल में प्रवेश करते हैं तब ही से ऑनलाइन कार्य शुरू हो जाते है।
pc-DNA india