Rajasthan: ऐसी कौनसी बीमारी से पीड़ित हैं मासूम ह्रदयांश, जिसको लगाना पड़ा 17.50 करोड़ रुपए का इंजेेक्शन

इंटरनेट डेस्क। आखिरकार गंभीर बीमारी से जूझ रहे राजस्थान के 26 महीने के मासूम ह्रदयांश को 17.50 करोड़ रुपए का इंजेेक्शन लग ही गया। इस इंजेेक्शन के लिए ह्रदयांश के माता पिता को लोगों ने भी खूब सहयोग किया था और उसी की बदलौत हैं की मंगलवार को ह्रदयांश को जेके लोन अस्पताल में ये इंजेक्शन लगाया गया। बता दें की ये इंजेक्शन अमेरिका से मंगवाया गया था। 

कौन सी बीमारी हैं ह्रदयांश को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ह्रदयांश को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी है और वो इसी से जिंदगी की जंग लड़ रहा है। लेकिन अब ये इंजेक्शन लग जाने के बाद ए ह्रदयांश की जान बच जाएगी। बता दें की ह्रदयांश का इलाज जयपुर के जेके लोन अस्पताल में चल रहा था। जिसके चलते वह बीतें 23 महीने से हॉस्पिटल में भर्ती था। जब उसके परिवार को इस इंजेक्शन के बारे में बताया गया तो उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई थी। क्योंकि उनके पास इतनी धनराशि नहीं थी, लेकिन इसके बाद क्राउड फंडिंग के चलते यह मुमकिन हुआ। परिवार ने इसके लिए भारतीय क्रिकेटर से लेकर बड़े राजनेताओं और सर्वसमाज के लोगों से मदद मांगी थी जिसके चलते यह संभव हो पाया।

जेके लोन में लगा इंजेक्शन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डॉ. प्रियांशु माथुर ने बताया कि ह्रदयांश को इंजेक्शन लगा दिया गया है, जिसके बाद उसकी तबीयत स्थिर है और उसे कोई तकलीफ नहीं है। ह्रदयांश को इंजेक्शन लगाने के बाद आगे दो महीने तक दवाइयां चलेगी।

पिता हैं पुलिस में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ह्रदयांश के पिता राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर है और उन्हें जब इस दुर्लभ बीमारी और इलाज के लिए इंजेक्शन के लिए 17.50 करोड़ रुपए के खर्च का पता चला तो परिवार मानों टूट सा गया था।

pc- aaj tak,patrika,smarthalchal.com