Rajasthan: राहुल गांधी की एक तो पीएम मोदी की 7 सभाएं हो चुकी प्रदेश में, दूसरे फेज के लिए भी कर दी 2 जनसभाएं

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम चल रहा हैं और दूसरे चरण का चुनाव राजस्थान में 26 अप्रैल को होने जा रहा हैं। ऐसे में प्रदेश की बाकी बची 13 सीटों पर चुनाव प्रचार ने गती पकड़ ली है। ऐसे में यहां राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के दौरे लगातार हो रहे है। इस बार पीएम मोदी का फोकस भी राजस्थान पर कुछ ज्यादा ही लग रहा है। पीएम भी यहां लगातार प्रचार प्रसार में जुटे है। 

जी हां अब तक प्रदेश में पीएम मोदी की लगभग सात सभाएं हो चुकी है और एक रोड शो भी हो चुका है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता अभी प्रदेश में केवल एक चुनावी सभा कर सके हैं और वो भी पहले चरण के लिए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण के लिए भी दो सभाएं कर चुके है। बता दें की राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत  26 अप्रैल को मतदान होगा।

इसी चरण के लिए पीएम मोदी ने 21 अप्रैल, रविवार को  राजस्थान के बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने आज बांसवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीया के समर्थन में आयोजित शहर के कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया वहीं पीएम मोदी ने इसके पहले सुबह जालोर-सिरोही सीट के भीनमाल में सभा को संबोधित किया। जालोर सीट पर बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया हैं तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को प्रत्याशी घोषित किया है।

pc- india today