Rajasthan: भाजपा नेता कैलाश चौधरी ने रविंद्र सिंह भाटी को क्यों बता दिया कांग्रेस की बी-टीम?

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही दूसरे चरण के लिए भी अब तीन दिन का ही समय बाकी है। ऐसे में राजस्थान में 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होना है। लेकिन इन 13 सीटों में से एक सीट ऐसी हैं जो सबसे हॉट है और वो सीट हैं बाड़मेर जैसलमेर सीट। जी हां इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों की नींद उड़ा रखी है। ऐसे में यहां पर मुकाबला त्रिकोणिय होने वाला है। 

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी पर निशाना साधा हैं और उन्हें कांग्रेस की बी-टीम बता दिया है। बता दें की अभी चौधरी केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं, लेकिन इस बार उनके लिए चुनाव आसान नहीं दिख रहा है। ऐसे में उनके लिए अब तक पीएम मोदी से लेकर कई बड़े नेता भी प्रचार कर चुके है। 

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा, पूरा बाड़मेर, जैसलमेर जानता है कि रविंद्र सिंह भाटी कांग्रेस की बी टीम हैं और उसी के अनुसार काम कर रहे हैं, वह कभी कांग्रेस के आदमी थे। कांग्रेस के उम्मीदवार भी आयातित है। जनता का समर्थन नरेंद्र मोदी के साथ है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने घोषणाएं कीं और वो घोषणाएं आज भी सिर्फ घोषणाएं ही हैं।

pc- news 18 hindi