Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत ने क्यों कहा कि बीजेपी सरकार को अब छुट्टी मनाने के मोड से बाहर आकर काम करना चाहिए
- byShiv
- 09 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक युवती से कथित तौर पर गैंगरेप और मर्डर की कोशिश के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। वैसे तो अब तक ऐसे मामलों में कांग्रेस घिरती आई थी और इसका कारण प्रदेश में उनकी सरकार का होना था, लेकिन अब भाजपा की सरकार हैं तो कांग्रेस भी कहा पीछे रहने वाली है। इस मामले में अब भाजपा सरकार पूर्व सीएम अशोक गहलोत के निशाने पर आ गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़िता पर तलवार से हमला भी किया जिससे वह घायल हो गई और उसके हाथ की तीन अंगुलिया, अंगूठा कट गया और मुंह भी तलवार से हमला किया गया है। वहीं इस मामले पर अब प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, नहीं सहेगा राजस्थान के नारे से जनता को गुमराह करने वाली बीजेपी के राज में राजस्थान में ये क्या हो रहा है? ऐसी घटनाएं प्रदेश को कलंकित करने वाली हैं। ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों में कानून का भय ही समाप्त हो गया है। बीजेपी सरकार को अब छुट्टी मनाने के मोड से बाहर आकर कानून व्यवस्था पर ध्यान लगाना चाहिए।
बता दें कि बांसवाड़ा जिले में एक युवती से कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के मुताबिक रविवार की इस घटना के संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
pc- ndtv raj