Rajasthan: किरोड़ीलाल मीणा ने क्यों कहा कि सचिन पायलट नहीं आएंगे अब दौसा में चुनाव प्रचार करने, साथ ही गहलोत को भी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे है। इस बीच कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत को को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। 

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने मंगलवार को गुर्जर समाज के स्नेह मिलन समारोह में लोगों से कहा कि सचिन पायलट दौसा में मजबूरी में प्रचार करेंगे। क्योंकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत आ चुके हैं। पायलट नहीं आए तो गहलोत दिल्ली में शिकायत करेंगे। इसलिए समाज के लोग पायलट की बात सुनें लेकिन एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल दें।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ी ने गुर्जर समाज से कहा कि यदि उन्होंने दौसा सीट बीजेपी को जितवा दी तो एक नहीं दो मंत्रियों का प्रमोशन होगा। गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम कैबिनेट मंत्री बन जाएंगे और साथ ही मेरा भी प्रमोशन हो जाएगा।

pc- ndtv raj