Rajasthan: किरोड़ी लाल ने क्यों कहा कि सत्ता में होने की वजह से मेरी कुछ सीमाएं है? नहीं तो बता देता....
- byShiv sharma
- 07 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा वैसे ही अपने बयानों और अपने धरना प्रदर्शनों के चक्कर में चर्चा में रहते है। लेकिन अब वो जब से मंत्री बने हैं उनके धरने प्रदर्शन समाप्त हो गए हैं और अब वो खुद धरना प्रदर्शन समाप्त करवाने पहुंचते है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के नांदरी गांव के लोगों से मुलाकात की हैं और भयभीत नहीं होने और गांव में ही रहने की अपील की है
बता दें कि बीते रविवार नांदरी गांव में एक महिला की हत्या के बाद हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया था, जिसके बाद पुलिस ने सैंकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामल में नांदरी गांव के लोगों से अपील करते हुए कैबिनेट मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, किसी से डरने की जरूरत नही, बिनां संकोच के गांव में ही रहें। बता दे, मुकदमा दर्ज होने के बाद बड़ी मात्रा में लोग पलायन कर चुके हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 2 मई को मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में हुए एक अग्निकांड मामले को लेकर मीणा की अध्यक्षता में नांदरी गांव में आयोजित महापंचायत में ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वो हत्यारों के घरों को जलाने वाले ग्रामीणों का बाल भी बांका नहीं होने देंगे। मीणा ने आगे कहा कि अगर मैं विपक्ष में होता तो पुलिस को बताता कि रात के समय गांव में घुसकर ग्रामीणों को परेशान करने का नतीजा क्या होता है,लेकिन सत्ता में होने की वजह से मेरी कुछ सीमाएं है।
pc- Y20india