Rajasthan: अपनी ही पार्टी के खिलाफ वोटिंग की क्यों कह रही कांग्रेस? जान ले आप भी ये बड़ा कारण

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का माहौल हैं और इस माहौल में प्रचार प्रसार भी चरम पर है। ऐसे में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भी दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। ऐेसे में प्रचार प्रसार के लिए आज का अंतिम दिन बचा है। इसी कड़ी में वागड़ की सियासत भी चर्चा का विषय बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी में उठापटक मची हुई है तो वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर एक विशेष पत्र भी जारी हुआ है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस पत्र में कांग्रेस पार्टी की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी के साथ अपने प्रत्याशी के खिलाफ वोटिंग करने को कहा गया है। खबरों की माने तो यह पत्र राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचित ललित तूनवाल ने डूंगरपुर और बांसवाडा कांग्रेस जिलाध्यक्षों को जारी किया है। पत्र में भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन देते हुए उनकी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को कहा गया है।

वहीं पत्र में इसके उलट पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अरविंद डामोर के खिलाफ वोटिंग को कहा गया है। बता दें कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस सिंबल के साथ मैदान में उतरने वाले लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद डामोर और बागीदौरा (उपचुनाव) विधानसभा से प्रत्याशी कपूर पटेल को अब पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बता दें की इन दोनों प्रत्याशियों ने पार्टी के कहने के बाद भी नामांकन वापस नहीं लिया था।

pc- business-standard.com