Rajasthan: सचिन पायलट इस बार क्यों दोहरा रहें एक ही बात, भाजपा से ज्यादा आएगी कांग्रेस की सीट, क्या कुछ होने वाला हैैं....
- byEditor
- 09 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम चल रहा हैं और इस मौसम में हर कोई नेता अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करने में लगा है। ऐसे में चाहे भाजपा हो और चाहे फिर कांग्रेस हो, हर कोई जीत का दांवा भी कर रहा हैं और अधिक से अधिक सीटे आने की बात भी दोहरा रहे है। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस के नेता भी कहा पीछे रहने वाले है। भाजपा के बाद अब पायलट ने भी दांवा कर दिया की इस बार कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीटे प्राप्त करेगी।
बता दें की प्रदेश में दो चरणों में चुनाव पूरे हो चुके हैं और देश में 3 चरणों का चुनाव हो चुका है। इसी बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि इस बार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें लाने वाली है। सचिन पायलट ने यह बात एक समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कही।
मीडिया रिपोेटर्स की माने तो उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बहुत ऊपर जाने वाले एक न एक दिन नीचे भी आते हैं। यह बात उन्होंने बीजेपी के 400 पार के दावे को लेकर कही। पायलट ने कहा कि कांग्रेस पहले हारती थी तो 20-21 सीटें या 50-55 सीटें लाती थी, लेकिन इस बार 70 सीटें मिली हैं। इससे जाहिर है कि कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। वहीं कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए सचिन पायलट, चौधरी बीरेंद्र सिंह और डॉ. सीपी जोशी को एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सचिन पायलट छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी भी हैं।
pc- theprint.in