Rajasthan: पत्नी दो साल तक बॉयफ्रेंड के साथ करती रही ये काम और पति को नहीं लगी कानों कान खबर, फिर एक दिन रात में....
- byShiv
- 09 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने दो साल बाद पति के साथ में ऐसा कांड कर दिया की वो अब अपना माथा पकड़े बैठा है। जी हां मामला सीकर के गोकुलपुरा का है। जहां एक महिला अपने ही पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ 20 लाख के जेवर और 50 हजार कैश लेकर भाग गई।
शादी को हो चुके थे दो साल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिला की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी। पति सुनील ने वाइफ को पढ़ाने के लिए कॉलेज में दाखिला कराया। बीवी को सेकंड ईयर में पढ़ने वाले लड़के से प्यार हो गया और उसने प्यार के खातिर हसबैंड के साथ ही धोखा कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि वो 2 साल तक सिर्फ इसलिए इंतजार करती रही ताकि उसके हाथ जेवर लग सके, जो उसके लिए बनवाए गए थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी है। उसकी शादी गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की से हुई थी।
पुलिस ने क्या कहा
इस मामले में पुलिस को दी गई रिपोर्ट में सुनिल ने बताया हैं कि विवाह के बाद उसने धीरे-धीरे कर करीब बीस लाख रूपए के नए जेवर बनवाकर दिए। पत्नी ने पढ़ने और जॉब करने की इच्छा जताई तो उसका एडमिशन झालावाड़ जिले में स्थित कृषि विज्ञान कॉलेज में कराया, जिसका पूरा खर्चा पति ही दे रहा था। सुनील ने पुलिस को बताया कुछ हफ्ते से चेतना मनमर्जी करने लगी थी। उसने अलमारी में रखे पचास हजार रुपए निकाले। धीरे धीरे जेवर निकालने लगी। किसी को पता नहीं था कि वह क्या करने जा रही है। उससे पूछताछ करते तो कहती मेरे से बात मत करो। कुछ दिन पहले पता चला कि कॉलेज में पढ़ने वाले श्रवण के साथ संपर्क में है। बाद में चेतना ने घर आना बंद कर दिया और कहा कि उसने श्रवण से शादी कर ली है।
pc- aaj tak