RBI: मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर भी आपके अकाउंट को माइनस में नहीं कर सकते हैं बैंक, जान ले नियम

इंटरनेट डेस्क। कई बार आपके बैंक खाते में पैसे नहीं होते हैं तो बैंक उस पर चार्ज वसूलते हुए खाते के बैलेंस को निगेटिव कर देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आरबीआई की और से नियम है। गाइडलाइंस के मुताबिक अगर आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं है तो बैंक आपके अकाउंट बैलेंस को माइनस में नहीं कर सकते हैं। 

आरबीआई ने लगाया था जुर्माना
बता दें की इससे जुड़े नियमों का पालन नहीं करने के लिए आरबीआई ने यस बैंक पर 91 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

क्या है आरबीआई के नियम
आरबीआई के मुताबिक अगर मिनिमम बैलेंस खाते में नहीं हैं तो बैंकों को तुरंत ग्राहकों को सूचित करना होता है। बचत खातों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर बैंकों को अपने ग्राहकों को इस पर लगने वाले फाइन के बारे में बताना होता है। साथ ही यह सुनिश्चित करना होता है कि मिनिमम बैलेंस न रखने पर बचत खाते में बैंक में रखे पैसे शून्य होने तक ही काटे जा सकते हैं, उसे माइनस बैलेंस में नहीं बदला जा सकता है। मिनिमम बैलेंस न रखने पर फाइन लगाने के बजाय, बैंक ऐसे खातों पर सेवाओं को बंद कर सकते है। साथ ही अगर कोई अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहता है तो बैंकों को उसे बिल्कुल फ्री में बंद करना पड़ेगा।

pc- zee business