RBI: जाने एक दिन में कितने के नोट बदलवा सकते हैं आप, क्या हैं इसके नियम
- byShiv
- 06 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की कई बार आपके पास भी नोट कट फट जाते हैं या फिर गंदे हो जाते है। ऐसे में कई बार दुकानदार भी इस तरह के नोट लेने से मना कर देते हैं। अब इन नोटों को कैसे बदलवाया जाए, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इन नोटों को बदलने को लेकर क्या नियम बनाए हैं और बैंक एक दिन में कितने नोट बदलते हैं।
एक दिन में कितने नोट बदल सकते हैं?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो नियम हैं उनके अनुसार, कोई भी व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 नोट बदलवा सकता है। इन नोटों की कुल कीमत 5,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। गाइडलाइंस के अनुसार, कटे-फटे नोट बदलने पर आमतौर पर कोई फीस नहीं ली जाती है।
ज्यादा खराब नोटों का क्या होगा?
ऐसे नोट जो बुरी तरह से जल गए हों, आपस में चिपक गए हों या बहुत खराब कंडीशन में हों, उन्हें सामान्य बैंक शाखाएं लेने से मना कर सकती है। ऐसे नोट आरबीआई के इश्यू ऑफिस में बदले जा सकते हैं, जहां उनका अलग तरीके से मूल्यांकन किया जाता है।
PC-informalnewz.com, reuters.com






