Sachin Pilot: पायलट को क्रश बताने वाली सरपंच नैना झोरड ने कहा उनका तलाक हो चुका हैं मेरा नहीं, जाने क्या हैं इसके पीछे की...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को अपना क्रश बताने वाली हरियाणा राज्य के एक गांव की सरपंच नैना झोरड़ का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सचिन पायलट को पसंद करने की बात दोहराने के साथ ही पायलट को राजस्थान सीएम के रूप में देखने ख्वाहिश जता रही हैं।

नैना झोरड़ हरियाणा के सिरसा जिले की ग्राम पंचायत बणी से सरपंच हैं। पिछले दिनों नैना झोरड़ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सचिन पायलट उनके क्रश हैं। वे उनसे मिलना चाहेगी। बचपन में 14 साल की उम्र से वे सचिन पायलट को पसंद करती हैं। अब नैना झोरड़ ने नए इंटरव्यू में क्रश वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि सबका कोई ना कोई क्रश होता है। 

वहीं झोरड़ ने एक इंटरव्यू में सचिन पायलट को क्रश बताने वाला वीडियो वायरल होने पर पति व परिवार ने कुछ नहीं कहा। इतनी तो समझदारी है, मगर सोशल मीडिया पर कमेंट में गंदी सोच वाले लोग कह रहे हैं कि सचिन पायलट का तलाक हो चुका है, उनसे मिल लो, क्या पता आपकी बात बन जाए, इसका जवाब है कि उनका तलाक हो चुका है। मेरा नहीं। उनके भी दो बच्चे हैं। मेरे भी दो बच्चे हैं।

pc- telegraphindia.com, oneindia.com, indianexpress.com, thestatesman.com