Sakat Chauth Vrat 2026 : सकट चौथ पर इस विधि के साथ में करें पूरी पूजा, भगवान गणेश भी होंगे अति प्रसन्न

इंटरनेट डेस्क। आज सकट चौथ मनाई जा रही हैं। माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन सकट चौथ मानी जाती है। सकट चौथ को संकष्टि चतुर्थी, तिलकुटा चतुर्थी और माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत विशेष रूप से संतान की रक्षा, दीर्घायु और परिवार की सुख-शांति के लिए किया जाता है। तो आज हम जानते हैं सकट चौथ की पूजा विधि।

सकट चौथ 2026 पूजा विधि
सकट चौथ के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें, पीले स्वच्छ वस्त्र पहनें और व्रत का संकल्प लें। दिन भर भगवान गणेश का स्मरण करें, शाम को विधिवत पूजन के बाद चंद्र दर्शन करें और दूध, जल से अर्घ्य दें। इसके बाद व्रत का पारण करें। निर्जला व्रत कठिन लगे तो फल, दूध या अन्य हल्का सात्विक भोजन ले सकते हैं, लेकिन नमक से परहेज करना चाहिए।

संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए गणेश जी को पंचामृत और जल से स्नान कराने के बाद घी और सिंदूर का लेप लगाएं, इसके बाद जनेऊ, रोली, इत्र, दूर्वा, फूल, चंदन, अबीर, लौंग चढ़ाकर धूप-दीप दिखाएं, इसके बाद तिल-गुड़ के लड्डू, मोदक या तिलकुट अतिप्रिय हैं, इसका भोग जरूर लगाएं, पूजन के बाद भगवान गणेश के सामने गं गण गणपतये नमः मंत्र का जाप करें और संकट नाशन गणेश स्त्रोत, गणेश अथर्वशीर्ष स्तोत्र का पाठ करें।

pc- ndtv.in