Salman Khan: शाहरुख और ऋतिक रोशन की फिल्म में कैमियों नहीं करेंगे अब सलमान खान, करने जा रहे हैं ये बड़ी फिल्म
- byShiv sharma
- 13 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। साल 2023 में शाहरूखान और सलमान की फिल्में रिलीज हुई और दोनों ने एक दूसरे की फिल्म में कैमियों किया था। बता दें की पठान में सलमान तो टाइगर 3 में शाहरूख कैमियों करते नजर आए थे। वैसे इन दोनों को साथ देखने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं।
ऐसे में बीच में खबरें चल पड़ी थी अब सलमान शाहरुख की पठान 2 और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 में कैमियो करते नजर आएंगे। जिससे फैंस भी काफी खुश थे, लेकिन अब उनके लिए एक ऐसी खबर आई है जिससे वे दुखी हो सकते हैं।
जी हां अब खबरें हैं की सलमान इन दोनों ही फिल्मों में कैमियों नहीं करेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि सलमान खान जो अब तक 2 स्पाई यूनिवर्स फिल्म में नजर आ चुके हैं, ऐसे कैमियो से उनके दमदार प्रेजेंस पर फर्क ना पड़े। आदित्य ने सलमान के लिए बड़ा प्लान किया है। कहा ऐसा भी जा रहा है कि सलमान खुद भी इन कैमियो से थक चुके हैं और अब और कैमियो नहीं करना चाहते हैं।
pc- jagran